India-Saudi: दो दिन के सऊदी दौरे पर जाएंगे PM Modi, पहली बार रक्षा क्षेत्र पर होंगे अहम करार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Apr 2025 09:55 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। भारत और सऊदी अरब के बीच पहली बार रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर अहम करार होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, ऊर्जा और टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच समझौते किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे, जिनका कहना है कि वे प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं और भारत-सऊदी के रिश्ते पुराने और अच्छे हैं।