Sanjeet Yadav Case: Kanpur Police के कारनामों से लोगों में बैठ रहा डर,कैसे करेगा कोई कानून पर भरोसा?
एबीपी न्यूज़ | 24 Jul 2020 10:04 PM (IST)
22 जून की रात लैब टेक्नीशियन संजीत यादव घर लौटते वक्त रास्ते से किडनैप कर लिए गए. पुलिस के कहने पर संजीत के परिवारवालों ने फिरौती के 30 लाख रुपए से भरा बैग अपहर्ताओं के कहने पर गुजैनी पुल से नीचे फेंक दिया था. इसके बावजूद संजीत नहीं मिला, अब उसके हत्या होने की पुष्टि पुलिस ने कर दी है. इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है.