Delhi के Red और Orange जोन में Sanitisation का काम शुरू: राघव चड्ढा
ABP News Bureau | 13 Apr 2020 12:49 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के वाईस चेयरमैन राघव चड्ढा ने ABP News से खास बातचीत में ये बताया कि दिल्ली के Orange और Red जोन में sanitisation का काम बड़ी जोर-शोर शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि नयी स्प्रे मशीन से कैसे राजधानी दिल्ली की एक-एक सड़क को साफ किया जाएगा