PAK आर्मी चीफ के कश्मीर वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | ABP News | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Apr 2025 05:19 PM (IST)
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को अब पाक अधिकृत कश्मीर (POK) हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। हालात ऐसे हैं कि उन्हें अपनी ही सेना पर पूरा भरोसा नहीं रहा। बेकाबू आर्थिक हालात, जनता में बढ़ता असंतोष और पीओके में भारत के समर्थन की आवाज़ें अब पाकिस्तान की नींद उड़ा रही हैं इस घबराहट में अब जनरल असीम मुनीर मजहब का सहारा ले रहे हैं। वो सेना की वर्दी में होकर भी अब मौलानाओं की तरह तकरीरें देने लगे हैं — एकता की बात कर रहे हैं, मुस्लिम भाईचारे की दुहाई दे रहे हैं। मगर सच्चाई ये है कि ये बातें अब पाकिस्तान की टूटती पकड़ को नहीं बचा सकतीं। पीओके में भारत के साथ जुड़ने की मांग दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है।