LK Advani को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न... पीएम मोदी ने फैसले पर किसकी क्या है राय ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Feb 2024 09:46 PM (IST)
अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष ये आरोप लगाता रहा है... कि वो आडवाणी की अनदेखी करते हैं ... आडवाणी का सम्मान नहीं करते... लेकिन पीएम मोदी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है... राम मंदिर आंदोलन के महारथी को सारथी मोदी ने भारत का सर्वोच्च सम्मान... भारत रत्न देने का ऐलान कर विरोधियों को चुप करा दिया है...