Double Bonanza: 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर, Neo Middle Class को Tax और GST में राहत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 05:58 PM (IST)
पिछले 11 साल में देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया है और वे गरीबी से बाहर निकलकर नियो मिडिल क्लास के रूप में एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इस नियो मिडिल क्लास की अपनी आकांक्षाएं और सपने हैं। सरकार ने इस साल ₹12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री करके एक बड़ा उपहार दिया है, जिससे मध्यम वर्ग के जीवन में सरलता और सुविधा आई है। अब गरीबों और नियो मिडिल क्लास को एक तरह से डबल बोनांजा मिल रहा है। जीएसटी कम होने से देश के नागरिकों के लिए घर बनाना, टीवी, फ्रिज, स्कूटर, बाइक, कार खरीदना आसान होगा क्योंकि इन पर अब कम खर्च करना होगा। होटल के कमरों पर भी जीएसटी कम होने से घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा। दुकानदार भी जीएसटी रिफॉर्म को लेकर उत्साहित हैं और कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।