India's All-Party Delegation:Delegation List में Shashi Tharoor का नाम होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 May 2025 01:39 PM (IST)
भारत सरकार दुनिया भर में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजकर पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों का पर्दाफाश करने की तैयारी में है। इस डेलिगेशन का उद्देश्य 'Operation Sindoor' और पाकिस्तान द्वारा राज्य प्रायोजित आतंकवाद के सबूत पेश करना है। कांग्रेस नेता उदित राज ने इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा, "सबक तो सीखा ही नहीं पाए हम जब दुनिया में कोई हमारे साथ नहीं है। अब 40 संपियों को भेज करके अब क्या करोगे?" वहीं, कांग्रेस द्वारा डेलिगेशन के लिए दिए गए नामों में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं होने पर विवाद खड़ा हो गया है, जबकि सरकार द्वारा जारी सूची में उनका नाम है। शशि थरूर ने सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है।