Shiv Nadar ने HCL Tech के चेयरमैन का पद छोड़ा...India की Richest Women Roshni Nadar हैं नई Chairman
एबीपी न्यूज़ | 17 Jul 2020 06:48 PM (IST)
एचसीएल टेक के चेयरपर्सन का पद संभालते ही रोशनी नाडर मलहोत्रा भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। नोएडा की आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। महज 38 साल की रोशनी के कंधों पर अपने पिता शिव नाडर की कंपनी को अब आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। कंपनी ने बताया कि शिव नाडर अध्यक्ष पद की भूमिका से हट गए हैं और उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा तत्काल प्रभाव से उनकी जगह गैर-कार्यकारी निदेशक होंगी।