Rojgar Mela 2023: आज PM Modi 71 हजार युवाओं को देंगे नौकरी की सौगात
ABP News Bureau | 20 Jan 2023 07:12 AM (IST)
आज पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात देने वाले हैं. आज इस साल का पहला रोजगार मेला होने जा रहा है...जिसमें पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे और नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे. आपको बता दें कि 2023 यानी इस साल के अंत तक 10 लाख नौकरियां देने का जो टारगेट केंद्र सरकार ने सेट किया है...उसके तहत पिछले साल यानी 2022 में 2 रोजगार मेलों का आयोजन हुआ...जिनमें 1 लाख 46 हजार युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं. अब आज 71 हजार और युवाओं को नौकरी दी जाने वाली हैं.