रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SCO घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 01:26 PM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर भारत का कड़ा रुख रखा. उन्होंने आतंकवाद का जिक्र न होने के कारण SCO के संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और कहा कि 'आतंकवाद और सामूहिक विनाश के हथियारों का गैर-राज्य अभिकर्ताओं और आतंकी समूहों के हाथों में प्रसार एक साथ नहीं रह सकते.' इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बस दुर्घटना और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की खबरें भी सामने आईं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने के बाद हालात बेहद डरावने हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों से जानमाल के नुकसान की सूचनाएं मिल रही हैं और राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं. गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है.