चीन को झटका देने के लिए भारत तैयार ! Xi Jinping परेशान हैं, जब से ये पता चला है !
ABP News Bureau | 12 Sep 2023 07:31 AM (IST)
जहां तक रूस-यूक्रेन जंग का सवाल है..तो चीन भी इसी पक्ष में है..कि एटमी हमला नहीं होना चाहिए...लेकिन कूटनीति के मेले मे..एक हमला हुआ..चीन के इकॉनमिक प्रोजेक्ट पर...अब चीन के बेल्ट रोड इनिशियेटिव के सामने ...भारत-खाड़ी मुल्कों और यूरोप वाला इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर होगा...भारत का यह IMEC प्रोजेक्ट कैसे टक्कर देगा...पूरा रूट क्या होगा..इसे नक्शे के जरिए समझते हैं