Rakesh Sinha बोले-'फारूख अब्दुल्ला को चीन इतना प्यारा है तो वो वहीं की नागरिकता लें और भारत छोड़ दें'
नीरज कुमार पाण्डेय | 15 Oct 2020 05:11 PM (IST)
BJP सांसद राकेश सिन्हा ने फारुख अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि-फारूख अब्दुल्लाह को चीन इतना प्यारा है तो वो चीन की नागरिकता ले लें और भारत छोड़ दे. चीन के माध्यम से ये लोग भारतीय लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं ..दुनिया की कोई ताकत 370 को दोबारा जम्मू कश्मीर में लागू नहीं करा सकती.