Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पर वार-पलटवार तेज | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Nov 2023 02:02 PM (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार का आज (23 नवंबर) को आखिरी दिन है. जनता को लुभाने के आखिरी मौके को आजमाते हुए सभी पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश के दौरे पर हैं. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर एक विवादित बयान दिया है. असम सीएम का कहना है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अलग प्रकार की प्रतियोगिता चल रही है. दोनों में मुकाबला है कि सबसे बड़ा निकम्मा कौन है.