Rajasthan Elections 2023: 95 साल के धर्मचंद देरासरिया को बीजेपी की जनसभा में देख भावुक हुए पीएम मोदी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Nov 2023 02:09 PM (IST)
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के रण का जब आगाज हुआ, तब कांग्रेस पार्टी बिखरी-बिखरी और दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही थी. पार्टी के दो दिग्गज- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच रिश्तों में खटास इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को दखल देनी पड़ी. अब जब चुनावी समर अपने अंतिम पड़ाव पर है तो इन दोनों नेताओं के बीच की तल्खियां नदारद सी होती दिख रही हैं. न सिर्फ पार्टी नेतृत्व बल्कि ये दोनों नेता भी पुरानी बातें भुलाकर एक दूसरे के साथ होने का दावा खुलकर करने लगे हैं.