Maharashtra हुआ पानी-पानी, बाढ़ और बारिश से अब तक 112 की मौत
ABP News Bureau | 25 Jul 2021 08:31 AM (IST)
महाराष्ट्र कुदरत की मार से कराह रहा है.. शनिवार को 112 लोगों की मौत हो गई.. कई इलाके जलमग्न दिख रहे हैं.. डैम ओवरफ्लो हो रहा है.. तो बारिश की वजह से लैंडस्लाइड भी लोगों के ऊपर काल बनकर टूटा है.. रायगड में हुई घटना में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है तो दर्जनों अब भी मलबे में दबे हैं.. सीएम उद्धव ठाकरे खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जमीनी हालात की समीक्षा की..