Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर महिला बीजेपी सांसद के गंभीर आरोप | Phangnon Konyak | Parliament
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Dec 2024 05:12 PM (IST)
महिला सासंद फांनोन कोन्याक के आरोप और उनकी शिकायत पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा सांसद कोन्याक की तरफ से शिकायत मिली है-सभापति वो मुझसे मिली भीं, उनकी आंखों में आंसू थे-धनखड़ वह इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं- धनखड़ .जगदीप धनखड़ ने कहा कि वो इस मामले पर संज्ञान लेंगे