Pulwama Attack First Anniversary: पुलवामा हमले के आखिरी सफर की आंखों-देखी
ABP News Bureau | 14 Feb 2020 01:57 PM (IST)
पुलवामा आंतकी हमले को हुए पूरा साल गुज़र चुका है. ज़ख्म अभी भी भरे नहीं हैं. 14 फरवरी की वो तारीख सीआरपीएफ ही नहीं पूरा देश कभी नहीं भूल सकता. क्या हुआ था उस दिन? कैसे आतंकी सीआरपीएफ बसों के काफिले में घुसे? उसके बाद क्या हुआ था? पुलवामा हमले के आखिरी सफर की आंखों देखी, एबीपी न्यूज़ संवादाता जितेंद्र दीक्षित की जुबानी.