Sushant Singh Rajput के प्रोफेसर ने बताया-'वो ज़िंदगी से हार मानने वाला या हताश होने वाला नहीं था'
अंजलि सिंह | 07 Aug 2020 03:18 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के विज्ञान से लगाव के बारे सब जानते हैं, रैंक होल्डर होने के बावजूद उन्होंने मेकेनिकल इंजीनियरिंग को चुना. आज सुशांत के मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोफेसर से सुनिये वो कैसे छात्र थे और क्या वो कभी ज़िंदगी से हार मानने वाले व्यक्तित्व थे?
ABP न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की उस Laboratory से जहां सुशांत ने उपकरणों के साथ घन्टो समय बिताया और जिन प्रोफेसर के साथ रहकर मेकेनिक्स की बारीकियों को समझा.
ABP न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की उस Laboratory से जहां सुशांत ने उपकरणों के साथ घन्टो समय बिताया और जिन प्रोफेसर के साथ रहकर मेकेनिक्स की बारीकियों को समझा.