PM Modi कल IAF को सौपेंगे दुनिया का सबसे हल्का हेलिकॉप्टर LCH, जानिए इस स्वदेशी हेलिकॉप्टर की खासियत
ABP News Bureau | 18 Nov 2021 08:36 PM (IST)
कल भारतीय वायुसेना को सबसे हल्का अटैक हेलिकॉप्टर मिलने जा रहा है. ये देश में तैयार हुआ हेलिकॉप्टर है. लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL ने तैयार किया है. कल यूपी के झांसी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलसीएच को भारतीय वायुसेना को सौपेंगे. एलसीएच के वायुसेना के बेड़े में शामिल होने का मतलब क्या है और ये अटैक हेलिकॉप्टर चीन को कितना बड़ा जवाब है? जानिए इस रिपोर्ट में.