PM Modi आज सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित
ABP News Bureau | 22 Oct 2021 07:29 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड 100 करोड़ गुरुवार को पूरा होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से यह जानकारी दी गई है. पीएम मोदी की तरफ से लगातार देश के लोगों को वैक्सीन लगाने की जनता से अपील की जा रही थी. रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि देश ने इतिहास रचा है.