PM Modi South India Visit: दक्षिण भारत को पीएम ने दी कई सौगातें
ABP News Bureau | 11 Nov 2022 12:44 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) सुबह दक्षिण भारत (Southern States) के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी विधान सौध परिसर में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने दौरे की शुरुआत की. संत कवि कनक दास की शुक्रवार को जयंती है. इसके बाद पीएम मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर जाकर मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत की. यह देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.