PM Modi Rajyasabha Speech: मोदी का कांग्रेस पर हमला, 'फैमिली फर्स्ट' मॉडल बनाम 'नेशन फर्स्ट'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Feb 2025 08:56 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मॉडल 'फैमिली फर्स्ट' है, जबकि बीजेपी का 'नेशन फर्स्ट'. मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में रक्षा उत्पादन 10 गुना बढ़ा है. उन्होंने इमरजेंसी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कैसे बड़े कलाकारों को सपोर्ट करने के लिए मजबूर किया गया. प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' की सफलता का भी जिक्र किया.