The India Toy Fair 2021: चीन को पीछे छोड़ अब खिलौना बाजार पर अब भारत का होगा कब्जा
एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2021 11:30 PM (IST)
भारत के लगभग 90 फीसदी खिलौना बाज़ार पर चीन का कब्ज़ा है. इसी चुनौती से सामना करने के लिए मोदी सरकार ने देश का पहला खिलौना मेला लॉन्च किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए The India Toy Fair 2021 के उद्घाटन में पीएम ने कहा कि टॉय इंडस्ट्री में भारत के पास परंपरा भी है और तकनीक भी और हमें खिलौना उद्योग में छिपी ताकत को बढ़ाने की जरूरत है.