Parliament Breaking: संसद में धक्कामुक्की और माथे पर चोट के बाद राहुल पर बरस पड़े प्रताप सारंगी
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Dec 2024 01:15 PM (IST)
बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. इस मामले ने तब और तूल पकड़ ली, जब बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर संसद में धक्का देने का आरोप लगाया. धक्का लगने से प्रताप सारंगी नीचे गिर गए और उन्हें सिर में चोट लग गई. इसके बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान का विरोध कर रहे मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्कामुक्की की.