Parliament Breaking: धक्का-मुक्की मामले पर बहस के दौरान आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस नेता |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Dec 2024 02:20 PM (IST)
बीजेपी सांसदों से धक्का-मुक्की मामले में बड़ी खबर..पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी, मुकेश राजपूत का हाल जाना..पीएम ने दोनों सांसदों से फोन पर बातचीत की..धक्का-मुक्की में घायल हुए हैं मुकेश राजपूत, प्रताप सारंगी..RML अस्पताल में भर्ती हैं दोनों सांसद..राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं BJP सांसद..जिन सांसदों को चोट लगी है वो पुलिस में कर सकते हैं शिकायत