India-Pakistan Tension: Team Bharat की हुंकार, 33 देशों में Pakistan के आतंक का पर्दाफाश!
पहलगाम आतंकी हमले के 30 दिन बाद, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी, भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कूटनीतिक कदम उठाए हैं, जिससे वैश्विक मंच पर पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. भारत का स्पष्ट रुख है कि 'आतंक और बातचीत' एक साथ नहीं चल सकते, और इसी के तहत सिंधु जल समझौते को निलंबित करने जैसे निर्णय लिए गए हैं. एक पूर्व राजनयिक के अनुसार, 'हमारी परंपरा न्याय दिलाने की है, बदले की भावना भारतीय परंपरा के खिलाफ़ है,' और भारत इसी सिद्धांत पर आतंकवाद के विरुद्ध अपनी लड़ाई को अंतिम प्रहार तक जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने 'Pahalgam हमले' के बाद 'ऑपरेशन सिन्दूर' के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति स्पष्ट की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 'आतंकियों और सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है, भारत किसी भी परमाणु धमकी को कतई नहीं बर्दाश्त करेगा' और Pakistan से बातचीत केवल आतंक और PoK के मुद्दे पर होगी. इसी संदर्भ में, एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों का दौरा कर आतंक के विरुद्ध भारत का पक्ष रख रहा है और वैश्विक समुदाय से Pakistan पर दबाव बनाने का आग्रह कर रहा है.