IND vs PAK Final: ट्रॉफी पर 'सियासी' घमासान, क्या लेंगे Mohsin Naqvi से?
एबीपी न्यूज़ | 28 Sep 2025 11:26 PM (IST)
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान 41 साल बाद आमने-सामने थे, जहाँ राजनीतिक तनाव और खेल भावना पर सवाल उठे. मैच से पहले कप्तानों ने संयुक्त फोटो शूट नहीं किया और टॉस के दौरान अलग-अलग कमेंटेटर खिलाड़ियों से बात करेंगे, जिससे खेल के इर्द-गिर्द की राजनीति पर चर्चा हुई. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया. जसप्रीत बुमराह मुख्य तेज गेंदबाज रहे, जबकि अर्शदीप सिंह को टीम में जगह नहीं मिली. पिछले मैच में बुमराह के प्रदर्शन, अभिषेक शर्मा पर निर्भरता और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी फॉर्म पर सवाल उठे, साथ ही फील्डिंग में कैच छोड़ने की गलतियों पर भी ध्यान दिया गया. "खून और क्रिकेट साथ कैसे हो सकते हैं?" जैसे सवाल उठे, इसे पैसे का खेल बताया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी मोसीन नकवी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर भारत को चिढ़ाने के इशारे तय किए, वहीं भारत ने भी खिलाड़ियों को हाथ न मिलाने की सलाह दी. मैच के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ. खेल को राजनीति से दूर रखने और खिलाड़ियों को कूटनीति में न घसीटने की बात भी सामने आई.