India-Pakistan Conflict: ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को फिर से बनाएगा Pakistan |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 May 2025 11:42 AM (IST)
पाकिस्तान आतंकवाद के अड्डों को दोबारा खड़ा करने और मारे गए आतंकवादियों को मुआवजा देने की तैयारी में है। भारत की नीति अब स्पष्ट है कि किसी भी बड़ी आतंकवादी घटना को 'अैक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और भारत पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करेगा। एक वक्ता ने कहा, "अगर आतंकवादी कहीं भी छिप जाए, पाकिस्तान में भारत उनको ढूंढ कर मारेगा?" भारत अब पाकिस्तान से केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही बात करेगा। इंडस वॉटर ट्रीटी को भी रोक दिया गया है और पाकिस्तान को पानी की दिक्कत हो सकती है।