India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर पीएम मोदी के संबोधन पर विपक्ष ने उठाए सवाल |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 May 2025 12:46 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब तक सब एकजुट हैं, तब तक ऐसे मजबूत फैसले लिए जाते रहेंगे और देश किसी भी मुश्किल से निपटने में पूरी तरह समर्थ है. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी कि आतंक के खिलाफ अभियान भारत जारी रखेगा और ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से अगर बात होगी तो अब सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी. दूसरी ओर, विपक्ष ने सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.