Pakistan में abp न्यूज की क्लिप से इमरान खान पर हमला, देखिए किस वीडियो को लेकर इमरान को घेरा गया
ABP News Bureau | 29 Oct 2022 01:38 PM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को हकीकी आजादी मार्च (Haqiqi Azadi March) की शुरूआत की. मार्च का मकसद शहबाज शरीफ सरकार को उखाड़ के फेंकना है. लाहौर से ये मार्च निकला है जो इस्लामाबाद तक जाएगा.
इमरान खान का ये आजादी मार्च राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार को शुरू हुआ ये मार्च रात में लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर रुका और आज सुबह यहीं से मार्च आगे बढ़ेगा. पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस मार्च के साथ इस्लामाबाद चार नवंबर तक पहुंचने की योजना है.