India-Pak: विदेश सचिव के बयान के बाद एक बार फिर Trump ने भारत-पाक की मध्यस्थता कराने का दावा किया
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Jun 2025 10:58 AM (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एक बार फिर से खुद को क्रेडिट दिया है. ट्रंप का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युद्धविराम समझौते में किसी तीसरे पक्ष के समर्थन को खारिज करने के बाद आया है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने कई सवाल उठाए हैं. कांग्रेस की तरफ से बुधवार (18 जून, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर कहा गया कि आज सुबह मोदी सरकार ने हिन्दी में एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से साफ-साफ कहा कि सीजफायर में आपका कोई रोल नहीं है. ट्रेड की वजह से सीजफायर नहीं किया गया. शाम होते-होते ट्रंप कह रहे हैं कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया.