एक्सप्लोरर
किसान आंदोलन के समर्थन में घोड़े और बाज के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचे निहंग सिख | Farmers Protest
किसान आंदोलन में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. अपने पहनावे और फौज की तरह जाने जाने वाले निहंग सिख भी किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. आंदोलन में शामिल हुए निहंग सिख अपनी पारंपरिक वेषभूषा में हैं. करीब 150 की संख्या में निहंग सिख यहां आए हुए हैं, जो खुद अपना खाना पीना भी बनाते हैं... निहंग सिखों को सिख धर्म में योद्धा माना जाता है और उन्हें युद्ध लड़ने और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाती है.. इन लोगों का कहना है कि जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा वे यहां पर किसानों के समर्थन में टिके रहेंगे.
और देखें
























