Latest News: Teachers का 'ज्ञान', Drone कबूतर और नकली दवाओं का जखीरा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 07:30 AM (IST)
सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों का ज्ञान सवालों के घेरे में आ गया है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जब शिक्षकों का टेस्ट लिया, तो वे '11' और '19' जैसे सामान्य शब्दों की स्पेलिंग भी सही नहीं लिख पाए। एक शिक्षक ने '11' को 'ए डबल एल' लिखा, जो उनके ज्ञान पर सवाल उठाता है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ड्रोन की दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों शोएब और शाकिब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कबूतरों में लाल और हरी लाइट लगाकर रात में उड़ाते थे। बिहार के जमुई में नकली दवाइयां बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। छापेमारी में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकली दवाएं और कॉस्मेटिक्स बरामद हुए, जिनमें कफ और बुखार के सिरप शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पानी से भरी सड़क पर एक ई-रिक्शा पलटने के बाद लोगों ने चालक की मदद करने के बजाय फल लूटना शुरू कर दिया। चालक को हजारों का नुकसान हुआ।