Forced Marriage: गोंडा में 'प्यार' का अजीब अंत, शादी के बाद भी चेहरे पर नहीं खुशी!
एबीपी न्यूज़ | 29 Sep 2025 01:02 AM (IST)
एबीपी न्यूज़ ने आज देश भर की कई प्रमुख खबरें कवर कीं. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक महिला ने ससुराल वालों पर सोशल मीडिया रील्स बनाने और आर्थिक लाभ के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया; मना करने पर उसे घर से निकाल दिया गया. महिला ने अपनी गरिमा पर सवाल उठाया. महाराष्ट्र के धारशिव में भारी बारिश के कारण नदी में बहे लोग बाल-बाल बचे. मध्य प्रदेश के रीवा में तहसीलदार वीरेंद्र पटेल ने एक किसान के साथ मारपीट की. नूंह में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना हुई. रतलाम में देवरानी की हत्या का सनसनीखेज मामला. छिंदवाड़ा में एक कर्मचारी ने बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए पंद्रह लाख रुपये की चांदी चोरी की. उत्तर प्रदेश के गोंडा में सोनू मौर्य और निशा मौर्य नामक प्रेमी जोड़े को चोरी-छिपे मिलते पकड़ा गया; परिजनों ने गांव वालों की मौजूदगी में रामजान मंदिर में उनकी शादी तय की. लंबे समय से प्रेम संबंध में होने के बावजूद, शादी के दौरान उनके चेहरों पर खुशी नहीं दिखी; यह फैसला लड़की के परिजनों की असहजता के बाद हुआ.