Breaking News: West Bengal में 3 Elephant की मौत; Delhi में Parking विवाद पर खूनी झड़प
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 12:42 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के बंसतला में एक दुखद हादसे में तीन हाथियों की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रात करीब 1:00 बजे हुई जब ट्रेन खड़कपुर की ओर जा रही थी और हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गए थे। रात के अंधेरे के कारण ट्रेन का ड्राइवर हाथियों को देख नहीं पाया और तेज रफ्तार ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की लापरवाही को ऐसे हादसों की वजह बताया है। वहीं, दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पार्किंग के विवाद में खूनी झड़प हो गई। इस हिंसक घटना में चाकूबाजी और पथराव हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पीड़ित अनिल के परिवार का कहना है कि वे नई कार लेकर राजस्थान से पूजा करवाकर घर लौटे थे, तभी गली में खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि "फैजान नाम के शख्स ने 30 से 35 लोगों को बुलाकर उनके घर पर पथराव करवा दिया।" पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। नई कार को भी काफी नुकसान हुआ है, जिसका आगे का हिस्सा और शीशा चकनाचूर हो गया है।