Mental Health को लेकर देश में जागरूकता और इलाज का अभाव- Neerja Birla | Ideas Of India
ABP News Bureau | 28 Mar 2022 05:50 PM (IST)
ABP Ideas of India के दूसरे दिन आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की फाउंडर और चेयरपर्सन नीरजा बिरला ने शिरकत की. नीरला बिरला मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. नीरजा ने कहा कि मेंटल हेल्थ पर बहुत ज्यादा बात नहीं की जाती है. छह साल पहले जब हमने इस पर काम शुरू किया था तो इस विषय पर बात नहीं की जाती थी. नीरजा बिरला ने बताया कि मेंटल हेल्थ को काम करने वाली उनकी संस्था को लेकर उन्होंने प्रेस कांफ्रेस किया तो केवल दो पत्रकार आये. उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता का अभाव है. इलाज का अभाव है. हम उसी को भरने को प्रयास कर रहे है लोगों को जागरुक कर रहे हैं और सही इलाज कैसे हो इसका भी प्रयास कर रहे हैं. #NeerjaBirla #ABPIdeasofIndia #OpenMinds