विश्वासघात चीन की नीति रही है: Maj General (retd) SP Sinha
ABP News Bureau | 02 Sep 2020 08:45 AM (IST)
LAC पर तनाव के बीच भारत ने चीन पर सामरिक बढ़त बना ली है. भारतीय SFF कमांडोज के फुर्तीले एक्शन से पस्त हो गया है. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे 40 किलोमीटर इलाके में भारतीय सेना ने मजबूती दिखा दी है. चीनी सेना पैंगोग सो के दक्षिण में बढ़त बनानी चाहती थी लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया.