Param Bir Singh मामले में सवाल पूछने पर लाइव शो में NCP प्रवक्ता ने काटा फोन
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 08:18 PM (IST)
मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को हटा दिया गया है. उन्हें होमगार्ड विभाग में भेजा गया है. उनकी जगह हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मराठी में किए गए ट्वीट में कहा, ''सरकार का बड़ा फैसला. हेमंत नगराले नए मुंबई पुलिस आयुक्त होंगे. रजनीश सेठ को महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परमबीर सिंह के पास होमगार्ड की जिम्मेदारी है.''