Rhea Chakraborty से कल फिर से पूछताछ के लिए NCB ने जारी किया समन
एबीपी न्यूज़ | 06 Sep 2020 07:24 PM (IST)
एनसीबी के अधिकारी संदीप वानखेड़े ने कहा कि रिया चक्रवर्ती से हम पूछताछ कर रहे हैं, आज देरी के कारण पूछताछ पूरी नहीं हो पायी. रिया चक्रवर्ती आज लेट आयी थीं. कल भी पूछताछ जारी रहेगी. बता दें कि रिया से पूछताछ करने वाले अधिकारियों में संदीप वानखेड़े भी शामिल हैं. रिया थोड़ी देर में एनसीबी के ऑफिस से निकल सकती हैं.