Mumbai के सबसे प्रसिद्ध और अमीर GSB गणपति हुए विराजमान,कोरोना के चलते Online दर्शन की व्यवस्था
रेणु चौधरी | 22 Aug 2020 03:36 PM (IST)
मुम्बई की सबसे प्रसिद्ध और अमीर GSB गणपती विराजमान हो चुके है. हर साल 70 किलो सोने चांदी से सजी गणेश मूर्ति इस साल बेहद साधारण रूप में सजाई गई है. भक्तो को ऑनलाइन दर्शन कराया जा रहा है.