जिंदा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर, पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब
ABP News Bureau | 25 Jun 2022 07:11 AM (IST)
आतंकी को पनाह देने के मामले में एक बार फिर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हुआ है. खबर आ रही है कि 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड साजिद मीर जिंदा है, जिसे पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया है. इससे पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने दावा किया था कि उसकी मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि अब पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए नाटक कर रहा है.