Corona Second Wave में बच्चों पर ज्यादा खतरा, Experts से जानें- कैसे करें बचाव?
ABP News Bureau | 17 Apr 2021 12:37 PM (IST)
कोरोना अब बच्चों को भी शिकार बना रहा है.. गुजरात में पिछले 15 दिन में अलग अलग जिलों में मिलाकर कुल 493 बच्चों के संक्रमित होने की खबर मिली है... जबकि कोरोना संक्रमण से पांच बच्चों की मौत हुई है.. ज्यादातर संक्रमित होने वाले बच्चे 1 से 10 साल के हैं.