Morbi Bridge Collapse: हम प्रधानमंत्री जी पर सवाल नहीं उठा रहे लेकिन...:कांग्रेस प्रवक्ता | ABP News
ABP News Bureau | 01 Nov 2022 08:57 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार (1 नवंबर) को गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) के दौरे पर रहे. पीएम मोदी इस दौरान मच्छू नदी (Macchu River) के किनारे जहां हादसा हुआ था वहां भी गए. पीएम मोदी के जाने से पहले पूरे इलाके का काया पलट हो गया था. हादसे वाली जगह पर उस कंपनी के नाम का बोर्ड लगा था जिसने पुल की मरम्मत (Bridge Rennovation) का काम किया था. उस बोर्ड को सफेद चादर से ढक दिया गया. रविवार को हुए इस हादसे में अब तक 135 लोगों की जान चली गई है.