Weather Update: Jabalpur में डूबे ट्रक, Mandi में Landslide, Char Dham यात्रा ठप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 07:30 PM (IST)
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आसमानी पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मानसून के शुरुआती दिनों में पहाड़ों में तबाही ज्यादा आ रही थी, लेकिन अब पहाड़ों का पानी मैदानी राज्यों तक आना शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिलेंडर से भरा एक ट्रक देखते ही देखते पानी में समा गया। इसी तरह एक और ट्रक भी उसी स्थान पर डूबता दिखा। जबलपुर की परियट नदी में जलस्तर बढ़ने से यह स्थिति बनी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी, कटनी और मंडला जिलों में भी बरसात के पानी का तांडव दिखा, जहाँ नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए और मंडला में एक कार तेज बहाव में बहने लगी। बालाघाट में भी भीमा नाला में पानी बढ़ने से एक ट्रक फंसा रहा। राजस्थान में भी लगातार बारिश से कई वीडियो सामने आए, जिनमें लोगों की जिंदगी पानी के बीच फंसी दिखी। जोधपुर में एक माँ-बेटे को बाइक पर पानी से निकलने की कोशिश करते देखा गया, तभी एक थार गाड़ी वाला लापरवाही से निकला। बूंदी जिले में पानी का बहाव इतना तेज था कि उसने एक ट्रैक्टर को भी बहा दिया। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह से ही पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे भयंकर भूस्खलन हुआ और यातायात ठप हो गया। इस लैंडस्लाइड का लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी पहाड़ का हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गया, जिससे नीचे खड़े लोगों की जान सूखती रही। कश्मीर के साथ उत्तराखंड के पहाड़ों में भी खतरा बढ़ा है, जहाँ छोटी-छोटी पहाड़ी नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है। जानवरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाए गए। चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते घंटों फंसे रहे। कर्णप्रयाग में लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे में रुकावट आई और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया, जिससे यात्रा को फिलहाल रोकना पड़ा है। गंगोत्री नेशनल हाईवे भी आए दिन बंद हो रहा है।