Monsoon Havoc: MP, UP, Uttarakhand में बारिश का कहर, Gwalior में Car फंसी, Dehradun में Thar बही
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 12:22 PM (IST)
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और असम सहित देश के कई हिस्सों में भारी Monsoon Rains ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। Gwalior में एक Underpass में पानी भरने से Car फंस गई, जिसमें सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने Rescue किया। Lalitpur में तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। उत्तराखंड के Dehradun में कुछ युवकों ने नशे में 14 लाख की Thar को नदी में घुसा दिया, जिससे Thar फंस गई और युवक मुश्किल से बचे। उत्तर प्रदेश के Agra में सदर थाने में Waterlogging हो गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई। Baghpat में भी मुख्य सड़क पर Flood जैसे हालात दिखे, जहाँ गाड़ियां पानी में बहती नजर आईं। Etawah का Mainpuri Underpass हर बार की तरह इस बार भी तालाब बन गया, जहाँ एक Bus फंस गई थी। असम के Golaghat में Dhansiri River खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे 23,000 से अधिक लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। NDRF और SDRF की टीमें Rescue Operation चला रही हैं। मध्य प्रदेश के Katni में पिछले साल बनी एक पुलिया पहली बारिश में ही बह गई, जिससे निर्माण में Corruption के आरोप लग रहे हैं। कटनी के Vijayraghavgarh School में भी Waterlogging से छात्रों को परेशानी हो रही है। यह Monsoon Havoc देश के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचा रही है।