MM Naravane Exclusive: सीमा पर चीन की नापाक हरकतों से कैसे निपट रही है भारतीय सेना?
ABP News Bureau | 13 May 2020 08:33 PM (IST)
LoC पर दस बारह आतंकी लॉन्च पैड एक्टिव है और पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की फिराक में है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए देश के सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने ये खुलासा किया है. सेना प्रमुख ने चीन को लेकर कहा है कि जो झड़प पिछले दिनों हुई थी वो लोकल लेवल की थी.