MCD Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में हवा ख़राब है- AAP प्रवक्ता | ABP News
ABP News Bureau | 23 Nov 2022 08:07 PM (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के लिए पूर्वांचली मतदाताओं को रिझाना शुरू कर दिया है. इस क्षेत्र के लोगों का दिल्ली में बड़ा वोट बैंक है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को छठ पूजा समितियों के सदस्यों से बातचीत करते हुए पूर्वांचली लोगों से चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव में पार्टी को आशीर्वाद देने का आग्रह किया.