World Test Championship का Final और India-England का Economic Relation... क्या है Connection?
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 02:51 PM (IST)
मनीष तिवारी कॉमनवेल्थ रिश्तों के विशेषज्ञ हैं और भारत ब्रिटेन व्यापार संबंधों में माहिर हैं. पेशे से मार्केटिंग गुरु, वह भारतीय समुदाय के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के चेहरों में से एक हैं. वह क्रिकेट इकोनॉमी एनालिस्ट भी हैं. मनीष तिवारी हमें ब्रिटेन में होने वाले टेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल और भारत-इंगलैंड के बीच व्यापार संबंधों का कनेक्शन बता रहे है