Mamata Banerjee का मेडिकल बुलेटिन जारी, हालत स्थिर
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2021 04:51 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इलाज चल रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा कि फिलहाल सीएम ममता की हालत स्थिर है और हड्डी में चोट की वजह से उनका एमआईआर कराया गया है. कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में 6 डॉक्टरों की टीम उनकी देख भाल कर रही है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘चार-पांच लोगों’ ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है.