Mahasanyog On ABP: PM Modi के जन्मदिन पर बीजेपी नेता राकेश सिन्हा का संदेश
ABP News Bureau | 15 Sep 2022 09:31 AM (IST)
एबीपी न्यूज पर 72 घंटे लगातार चलने वाले मोदी महासंयोग का आगाज. एबीपी न्यूज आज से शुरू कर रहा है देश की तारीख बदलने वाले इत्तेफाक का एक ऐसा सिलसिला जिसे जानने के लिए भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद भारतीय देख रहे हैं सिर्फ एबीपी न्यूज और जुड़ने लगे हैं एबीपी न्यूज से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से.